इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से 20 लाख की संपत्ति चोरी

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का गैस कटर मशीन से शटर काटते हुए बीस लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 12:51 AM

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का गैस कटर मशीन से शटर काटते हुए बीस लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गये सामान में स्मार्ट टीवी, मोबाइल फोन और लगभग 35 हजार रुपये समेत अन्य सामान है. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावां स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में घटी है. पीड़ित दुकानदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन आरंभ किया है. दीदारगंज थाना के बराठपुर गांव निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि पांच जुलाई की रात लगभग दस बजे आयुष इंटरप्राइजेज नामक दुकान में ताला लगा कर घर चला गया था. छह जुलाई शनिवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे दवा दुकानदार मुकेश ने मोबाइल पर सूचना दी कि दुकान का शटर कटा और टूटा है. सूचना के बाद घर से दुकान पर आया. इस दौरान दीदारगंज थाना पुलिस को भी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंची और दुकानदार के साथ दुकान में प्रवेश किया. तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा है. छानबीन में पता चला कि चोर 50 स्मार्ट मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी एक दर्जन से अधिक पीस, आयरण, मोबाइल चार्जर, पंखा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चोरी कर लिया है. जो बीस लाख रुपये से अधिक हो सकती है. दुकानदार ने बताया कि कैश काउंटर से 35 हजार रुपये भी गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version