सीढ़ी लगा चोरों ने बंद घर से उड़ायी चार लाख की संपत्ति

patna news:पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह बंद मकान में सीढ़ी लगा कर अंदर प्रवेश किया और चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 12:15 AM

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह बंद मकान में सीढ़ी लगा कर अंदर प्रवेश किया और चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर लिया है. चोरी की यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटी मुहल्ले में बुधवार की देर शाम हुई है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम ने जांच पड़ताल की है. पीड़ित विनय कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम को परिवार के लोग घर में ताला बंद कर बाहर गये थे.

रात 11 बजे घर लौटे तो देखा कि चोरों ने आलमारी और बक्से को तोड कर सोने-चांदी के गहने व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित के अनुसार चोरी गये सोने चांदी के आभूषण तीन लाख रुपये से अधिक के हो सकते हैं.

झांसा दे मोबाइल लेकर फरार शातिर गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ. ओएलएक्स पर मोबाइल खरीदने के बहाने दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाले गिरोह के एक शातिर को राजीव नगर थाना पुलिस ने शाहपुर के मठियापुर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी किया गया चार मोबाइल एक बाइक को जब्त की गयी है. राजीव नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि राजीव नगर थाना में दो लोगों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया था कि एक शातिर युवक आकर ओएलएक्स पर मोबाइल खरीदने बेचने का झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार हो जाता है.राजीव नगर थाना पुलिस शाहपुर थाना अंतर्गत चंदमारी गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार नालंदा का रहने वाला है. जो शाहपुर मटियापुर में किराये पर रह रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version