19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद मकान का ताला तोड़ उड़ायी सात लाख की संपत्ति

patna news:पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बाइपास थाना क्षेत्र के इंद्रलोक नगर मुहल्ले में बंद मकान को निशाना बनाते हुए सात लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.

पटना सिटी. चोरों के सक्रिय गिरोह ने बाइपास थाना क्षेत्र के इंद्रलोक नगर मुहल्ले में बंद मकान को निशाना बनाते हुए सात लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी गयी संपत्ति में सात लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व 21 हजार रुपये है. इंद्रलोक नगर मुहल्ले में नंदलाल सिंह के मकान में किराये पर रहने वाले पूर्वी चंपारण के मलाही निवासी नीरज कुमार की पत्नी अंजली कुमारी ने पुलिस को बताया कि चोर कमरे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और आलमीरा को तोड़ कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण जो लगभग सात लाख रुपये के थे. इसके अलावा 21 हजार रुपये नकद ले उड़े. बाइपास थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन आरंभ किया है. पुलिस चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की पहचान में जुटी है. दानापुर में चोरों ने घर से पांच लाख उड़ाये दानापुर. सोमवार रात चोरों ने शाहपुर थाने के उड़ान टोला निवासी विद्युत विभाग के कार्यालय अधीक्षक दुधेश्वर राम के बंद घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नकद समेत चार लाख के जेवरात पर हाथ साफ दिया. इस संबंध में दुधेश्वर राम ने स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. लिखित शिकायत में दुधेश्वर राम ने बताया कि पिछले सोमवार को घर में ताला लगाकर पूरा परिवार साले के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने औरंगाबाद गये थे. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी की घर का ताला टूटा है. सूचना के बाद जब घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा है और कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोर कमरे में रखा आलमीरा का लॉक तोड़ उसमें रखे डेढ़ लाख नकद रुपये व करीब 4 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये. उन्होंने बताया कि उनके बेटे की 14 दिसंबर को रिंग सेरेमनी है. उसके लिए बनाये गये हीरे की अंगूठी के साथ सोने के जेवर व नकद सभी चोर ले गये. उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 कर पुलिस को दी. सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंच कर छानबीन करने में जुटे गयी एवं अन्य जगहों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर अपने साथ ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें