विदेश यात्रा करने वाले ट्रैवल एजेंटों की बढ़ी मुश्किलें, TCS की दर पांच से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का प्रस्ताव

टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (टीडीएस) के तर्ज पर केंद्र सरकार ने विशेष सर्विस पर टीसीएस की कटौती का भी प्रावधान किया हुआ है. इन विशेष सेवाओं में विदेश में पर्यटन भी शामिल है. अब तक इसकी दर पांच फीसदी थी. इस बार के आम बजट में वित्तमंत्री ने इसे बढ़ाकर 20 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 1:27 AM

पटना. विदेश यात्रा कराने वाले देश में ट्रैवल एजेंटों की संख्या अधिक है. वे रोजगार का ज्यादा सृजन करते हैं. लेकिन केंद्रीय बजट का नया प्रस्ताव पर्यटन व्यवसाय को काफी प्रभावित करेगा. केंद्रीय वित्तमंत्री ने आम बजट प्रस्ताव में अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज पर टैक्स कलेक्शन एट सोर्स (टीसीएस) की दर को पांच से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है. ऐसे में एजेंटो के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज बेचना अब आसान नहीं रहने वाला है.

पर्यटकों को पूरा टूर पैकेज बनाकर देती हैं एजेंसियां

इस संबंध में चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश कुमार खेतान ने बताया कि विदेश में पर्यटन के टूर पैकेज देने वाली एजेंसियां विदेश जाने वाले पर्यटकों को पूरा टूर पैकेज बनाकर देती हैं. इसमें स्टेशन से डेस्टिनेशन और वापसी के एयर टिकट, होटल बुकिंग और लोकल साइट सीन सहित अन्य सुविधाएं शामिल होती हैं.

TCS की दर पांच से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का प्रस्ताव

राजेश खेतान ने बताया कि सरकार ने विदेश जाने वाले पर्यटक से टीसीएस जमा कराने की जिम्मेदारी भी टूर एजेंसियों पर डाल रखी है. टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (टीडीएस) के तर्ज पर केंद्र सरकार ने विशेष सर्विस पर टीसीएस की कटौती का भी प्रावधान किया हुआ है. इन विशेष सेवाओं में विदेश में पर्यटन भी शामिल है. अब तक इसकी दर पांच फीसदी थी. इस बार के आम बजट में वित्तमंत्री ने इसे बढ़ाकर 20 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि रिटर्न दाखिल करते समय टीडीएस की तरह इसे भी वापस लिया जा सकता है.

विदेश जाने वालों को देना होगा अधिक टीडीएस

एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर्स के महासचिव कौशल कुमार ने बताया कि नया प्रस्ताव टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसियों के कारोबार पर भारी पड़ने वाला है. पर्यटन के लिए विदेश जाने वाले लोग जब टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसियों से पैकेज लेते हैं, तो उन्हें अब तक पांच फीसदी टीसीएस देना पड़ता है. इस बार के बजट में इसे बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. यानी अब विदेश जाने वाले व्यक्ति को ज्यादा टीडीएस देना होगा.

Also Read: बिहार को एक और हाईवे की सौगात, पटना से घटेगी बेतिया और वैशाली की दूरी, इन जिलों को होगा फायदा
बढ़ने वाली है मुश्किल 

टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि इस बार का केंद्रीय बजट पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए निराशाजनक रहा है. भारत में पर्यटन केवल घरेलू ही नहीं है बल्कि विदेश भ्रमण भी है. टीसीएस की बढ़ोतरी वह भी 5 से 20 फीसदी का इजाफा इसे बहुत प्रभावित करेगा. पांच फीसदी टीसीएस से भी ट्रेवल एजेंसियों से टूर पैकेज बुकिंग पर फर्क पड़ रहा था. टीसीएस की दर बढ़ने से मुश्किल और बढ़ने वाली है.

Next Article

Exit mobile version