होटल में चल रहा था देह व्यापार मालिक गिरफ्तार, युवतियां मुक्त

देह व्यापार की सूचना पर जक्कनपुर और कंकड़बाग थाना की पुलिस ने करबिगहिया के पांच होटलों में छापेमारी की. इस दौरान होटल से देह व्यापार कराते एक होटल संचालक उदय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:59 PM

कार्रवाई. करबिगहिया के पांच होटलों में पुलिस ने की छापेमारी संवाददाता, पटना देह व्यापार की सूचना पर जक्कनपुर और कंकड़बाग थाना की पुलिस ने करबिगहिया के पांच होटलों में छापेमारी की. इस दौरान होटल से देह व्यापार कराते एक होटल संचालक उदय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दो लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है. इसमें एक आरा व एक कोलकाता की रहने वाली है. दोनों को देह व्यापार कराने वाले धंधेबाज उदय कुमार सिंह के चंगुल से मुक्त कराया गया है. दोनों के बयान पर उदय कुमार सिंह और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जक्कनपुर थानेदार ऋतुराज कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद एक टीम बनायी गयी, जिसमें एक महिला पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थी. मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुए. वहीं होटलों की डायरी और सीसीटीवी को भी खंगाला गया. घर से भागे थे तीन जोड़े थानेदार ने बताया कि होटलों में छापेमारी के दौरान तीन जोड़े भी मिले, जिन्हें थाना लेकर टीम आयी. इसके बाद पूछताछ में तीनों कपल ने बताया कि ये तीनों कपल घर से भागे हुए है. सत्यापन के बाद इसकी सूचना लड़का और लड़की के परिजनों को दी गयी, जिसके बाद परिजन पहुंचे और तीनों कपल को परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं संबंधित थानों को भी इस बारे में सूचना दी गयी है. पुलिस ने बताया कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. नौकरी का दिया लोभ मुक्त करायी गयी दोनों लड़कियों ने बताया कि उदय और उसके भाई ने नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था. कहा कि यहां पर नौकरी देंगे. इसके बाद जब हमलोग पहुंचे, तो देह व्यापार करने का दबाव बनाने लगा. इनकार करने पर जान से मारने की धमकी और जबर्दस्ती करने की कोशिश भी की. दोनों युवतियों के बयान पर मामला दर्ज कर उदय कुमार सिंह को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version