पटना में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला कारोबार, तीन महिलाएं व तीन पुरुष गिरफ्तार

पटना में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में स्पा सेंटर से आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किए गए लोगों के अलावा मौके से ढाई लाख रुपये, 6 मोबाइल, 2 एस्केनर, 2 स्वाइप मशीन बरामद किए गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2022 4:18 PM
an image

पटना के बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजली महेश कॉम्पलेक्स में चल रहे स्टाइल बार वेलनेस यूनिसेक्स स्पा सेंटर में फेशियल, मेनिक्योर, बॉडी मसाज आदि सुविधा देने के नाम पर देह व्यापार का घिनौना खेल चल रहा था. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. एसके पुरी थाना द्वारा की गई इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने अंधेरे कमरे में बने तीन अलग-अलग केबिन में तीन लोगों को अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि यहां जिस्मफरोशी का घिनौना धंधा चल रहा था.

मौके से कई आपत्तिजनक चीज हुई बरामद 

पुलिस द्वारा स्पा सेंटर में की गई छापेमारी में मौके से आपत्तिजनक अवस्था में गिरफ्तार किए गए लोगों के अलावा पुलिस ने कंडोम, सात मोबाइल फोन, दो बार कोड स्कैनर, दो एटीएम स्वाइप मशीन व 2.50 लाख रुपये के साथ ही एक रजिस्टर भी बरामद किया है. बरामद रजिस्टर में काम करने वाली महिलाओं की लिस्ट थी और उनकी उपस्थिति दर्ज की जाती थी. साथ ही सारे खर्च का हिसाब-किताब भी अंकित था. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस्मफरोशी का यह पूरा काम स्पा सेंटर की आड़ में ऑनलइन माध्यम से किया जा रहा था. यहां कस्टमरों की बुकिंग गुप्त कोड के द्वारा ऑनलाइन की जाती थी. बॉडी टू बॉडी मसाज जैसे कोड का इस्तेमाल कस्टमरों यहां देह व्यापार के लिए किया करते थे.

पुलिस कर रही पूछताछ 

पुलिस की छापेमारी में स्पा संचालक मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से सिर्फ वहां काम कर रहे लोगों एवं ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर, पोस्ट ऑफिस का स्टाफ व बिजनेस मैन शामिल हैं. सभी लोगों से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है, पर पुलिस के सवालों का लड़के-लड़कियों द्वारा अजीबो गरीब जबाव दिया जा रहा है. पूछताछ में अब तक केवल इतना पता चल सका है कि पकड़ी गई लड़कियां कोलकाता एवं पटना से स्पा सेंटर तक आई थी. गिरफ्तार किए गए युवकों को फिलहाल पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

Exit mobile version