Patna News: पटना एनआइटी (NIT) के बिहटा स्थित कैंपस में आंध्रप्रदेश की छात्रा पल्लवी रेड्डी ने शुक्रवार की रात को पंखे से झूल कर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद एनआइटी कैंपस में छात्रों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. जानकारी मिलने के बाद गांधी घाट स्थित एनआइटी हाॅस्टल में भी हड़कंप मच गया. यहां के छात्र भी हॉस्टल से बाहर निकल गये और हंगामा करने लगे. छात्रों ने छात्रा के सामान गायब करने के साथ ही एनआइटी प्रशासन पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाये हैं. इधर, पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शनिवार को भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती कैंपस में की गयी.
रात को खाने भी नहीं गयी थी पल्लवी
बताया जाता है कि पल्लवी रात का खाना खाने के लिए अपने दोस्तों के साथ नहीं गयी थी. इसी बीच जब दूसरी छात्राएं खाना खाकर करीब 10:30 बजे लौंटी, तो हॉस्टल के चौथे तल्ले पर कमरे में पल्लवी रेड्डी को फंदे में झूलता हुआ पाया. इसके बाद छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया. तीन छात्राएं काफी डर गयी और बेहोश हो गयीं. इनका इलाज कराया जा रहा है. यह खबर बिहटा एनआइटी कैंपस में आग की तरह फैल गयी और बड़ी संख्या में छात्र हॉस्टल से बाहर निकल गये. उन लोगों ने इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर बदलेगा, बारिश देगी दस्तक! जानिए अगले तीन दिनों की वेदर रिपोर्ट…
क्या है आक्रोशित छात्रों का आरोप?
छात्रों का आरोप है कि घटना के संबंध में न तो पुलिस प्रशासन और ना ही कॉलेज प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की जानकारी दी गयी. आरोप है कि इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया. वहीं शुक्रवार की देर रात तक कॉलेज परिसर में छात्रों का हंगामा जारी था.
आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी इंजीनियरिंग छात्रा
बता दें कि पल्लवी रेड्डी इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (इसीइ) ब्रांच की सेंकेंड इयर की छात्रा थी. वह आंधप्रदेश के अनंतपुर की रहने वाली थी. वहीं पटना सिटी एसपी पश्चिमी शरथ आरएस ने खुदकुशी की पुष्टि की और बताया कि कारणों की जांच की जा रही है. इधर, इस मामले को लेकर एनआइटी प्रशासन से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.
एनआइटी कैंपस में पुलिसकर्मी तैनात
वहीं शनिवार को मीडियाकर्मियों को बिहटा स्थित एनआईटी कैंपस में घुसने पर रोक लगा दी गयी. सभी छात्र अपने हॉस्टल में बंद हैं. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी कैंपस के अंदर-बाहर मौजूद हैं. दूसरी ओर NIT के पटना कैंपस में छात्रों ने प्रदर्शन करके पल्लवी को न्याय दिलाने की मांग की है.