Video पटना में कन्हैया कुमार का विरोध:अग्निपथ सत्याग्रह में लगे देशद्रोही के नारे, हाथापाई भी हुई
पटना सिटी में अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कन्हैया कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा. कन्हैया के भाषण के दौरान युवाओं ने अग्निपथ योजना के समर्थन में नारा लगाना शुरू कर दिया.
पटना सिटी के चौक शिकारपुर स्थित पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पास अग्निपथ योजना के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत के युवाओं के समर्थन में सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा. यहां युवाओं ने कन्हैया कुमार के भाषण के दौरान उनका विरोध करना शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की.
पटना में कन्हैया कुमार का विरोध pic.twitter.com/ZghrkvRARs
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) June 27, 2022
कन्हैया कुमार के खिलाफ नारेबाजी
कांग्रेस नेता के भाषण के दौरान सभा में खड़े एक युवक ने अग्निपथ योजना को सही बताया और कन्हैया कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगा. भाषण समाप्त होने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं विरोध कर रहे युवाओं के बीच नोकझोंक एवं हाथापाई होने लगी. जिस कारण से मौके पर कुछ देर तक अफरा तफरी मची रही. इस हंगामे के दौरान मौके पर कहीं भी पुलिस नहीं दिखी.
सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे
सोमवार की दोपहर 12 बजे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पटना सिटी के चौक शिकारपुर पहुंचे थे जहां आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम में वह शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई नेता मौजूद थे. कन्हैया कुमार ने ने यहां अपना भाषण शुरू किया जिसमें उन्होंने कहा की अग्निपथ योजना बिहार के युवाओं पर भारी पड़ेगा. सेना की नौकरी करना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा की यह योजना सेना में ठेका पर अस्थाई नौकरी देने जैसा है.
कन्हैया ने अग्निपथ योजना देश विरोधी बताया
कन्हैया कुमार ने अपने भाषण में कहा की अग्निपथ योजना देश विरोधी योजना है. इस योजना के द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा की इस योजना की अवधि को चार साल ही क्यों रखा गया पांच साल क्यों नहीं रखा गया. मजदूरों के हक के लिए कानून बने है कि यदि आप पांच साल सेवा करेंगे तो सुविधाएं दी जाएगी इसलिए इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिले चार साल की सेवा कर दी गयी.
Also Read: भोजपुर में दबंगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को मारी गोली, जमीन जोतने को लेकर हुआ था विवाद
कन्हैया कुमार को निकाला गया सुरक्षित
कन्हैया कुमार का भाषण सुन रहे युवक ने इस दौरान अग्निपथ योजना को सही बताते हुए विरोध करने लगा. इसके बाद विरोध कर रहे युवकों को कांग्रेस कार्यकर्ता बाहर ले जाकर समझाने लगे. इस दौरान कुछ युवक उग्र हो गए. विरोध होता देख कन्हैया कुमार ने अपना भाषण खत्म किया. जिसके बाद सुरक्षा के बीच कार्यक्रम स्थल से उन्हें बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.