दूसरी जगह पंचायत सरकार भवन बनाने का विरोध, जाम की सड़क

प्रखंड क्षेत्र के सदावह गांव में ही पूर्व से प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को सरैया दुल्हिनबाजार मार्ग को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 11:42 PM

प्रतिनिधि, दुल्हिन बाजारप्रखंड क्षेत्र के सदावह गांव में ही पूर्व से प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को सरैया दुल्हिनबाजार मार्ग को जाम कर दिया. सदावह डोरवां पंचायत के खपुरी गांव में भवन निर्माण का विरोध जता बांस-बल्ली लगा सड़क जाम कर सीओ व बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस संबंध में दुल्हिन बाजार सीओ श्वेता सिन्हा ने बताया कि खपुरी गांव स्थित मालिक गैरमजरुआ जमीन पर भवन निर्माण कराने के लिए 2023 में एनओसी दिया गया है. उस जमीन के कुछ भाग पर अवैध रूप से कुछ लोग कब्जा कर रह रहे हैं. लेकिन भवन निर्माण के दौरान किसी का घर भी नहीं टूट रहा है फिर भी वे लोग भवन निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. जबकि पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को ही लाभ होगा. ज्ञात हो कि रविवार को खपुरी गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने के लिए एनओसी प्राप्त जमीन पर साफ सफाई कराने को लेकर संवेदक की ओर से जेसीबी चलवाई जा रही थी, जिसे देख कुछ महिलाओं ने हंगामा किया था. इस पर पुलिस ने सफाई कार्य पर रोक लगा दी थी.

वर्ष 2017 में ही भवन बनाने 
की मिली थी स्वीकृति

विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2017 में ही सदावह डोरवां पंचायत में विश्व बैंक की सहायता से पंचायत सरकार भवन बनाने की स्वीकृति मिली थी. सदावह गांव में ही स्थल का चयन ग्राम सभा के माध्यम से कर ली गयी थी. तभी कोरोना को दस्तक देने के कारण आगे का कार्य स्थगित हो गया था.

खपुरी गांव में निर्माण शुरू होने से नाराजगी

कुछ दिनों पूर्व सरकार भवन निर्माण कार्य की शुरुआत सदावह डोरवां पंचायत के खपुरी गांव में कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. इसी बात को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने सदावह गांव में ही पूर्व प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग को लेकर विरोध जताया और सड़क जाम की. यातायात बाधित देखकर बुद्धिजीवियों ने ग्रामीणों को समझाया तथा सड़क से जाम हटवाकर यातायात चालू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version