Loading election data...

कैंपस : पीयू में एंट्रेस टेस्ट के आधार पर नामांकन नहीं लेने पर छात्र करेंगे आंदोलन

टना विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन इंटर व प्लस टू के मार्क्स के आधार पर लेने का छात्र विरोध कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:16 PM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन इंटर व प्लस टू के मार्क्स के आधार पर लेने का छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्र नेता रवि भूषण कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से एंट्रेस टेस्ट को समाप्त कर मार्क्स के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है. इससे पढ़ने-लिखने वाले मेधावी छात्रों को समान शिक्षा अधिकार के तहत नामांकन लेने से वंचित कर दिया जायेगा. मंगलवार को छात्र नेता रवि भूषण कुमार व रवि रंजन कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केसी सिन्हा को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर विश्वविद्यालय एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया नहीं शुरू होती है, तो छात्रहित में राजभवन का घेराव कर विद्यार्थी आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version