15 अक्तूबर को राज्य के सभी सर्वे शिविरों पर धरना : भाकपा

भाकपा के किसान मोर्चा की बैठक गुरुवार को पटना में हुई. बैठक में किसान आंदोलन को तेज करने, बाढ़-सूखा के स्थायी निदान, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की गारंटी, किसानों को उपज का लाभ दिलाने, किसानों को प्रत्येक महीने में 6000 रुपये पेंशन देने आदि सवालों को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 1:17 AM

पटना. भाकपा के किसान मोर्चा की बैठक गुरुवार को पटना में हुई. बैठक में किसान आंदोलन को तेज करने, बाढ़-सूखा के स्थायी निदान, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की गारंटी, किसानों को उपज का लाभ दिलाने, किसानों को प्रत्येक महीने में 6000 रुपये पेंशन देने आदि सवालों को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.15 अक्तूबर को राज्य के सभी सर्वे शिविरों पर धरना देने का फैसला लिया गया. बैठक में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा ने कहा कि केंद्र सरकार से देश के किसान लंबे समय से लड़ रहे हैं. इस लड़ाई को और तेज करने की जरूरत है. राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि भूमि सर्वे में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक मनमानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version