सर्वे पर रोक लगाने को लेकर दिया धरना
Patna News : बिहार में चल रही जमीन सर्वे पर रोक लगाने को लेकर किसानों ने मनेर प्रखंड व अंचल कार्यालय में धरना दिया.
मनेर. बिहार में चल रही जमीन सर्वे पर रोक लगाने को लेकर किसानों ने मनेर प्रखंड व अंचल कार्यालय में धरना दिया. धरना में आये किसानों ने एक स्वर में कहा कि जमीन सर्वे में फिलहाल विसंगतियां हैं. किसान नेता विजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार पहले कागजात ठीक करे, तब जाकर सर्वे की बात की जाये. हम सर्वे के खिलाफ नहीं है, लेकिन यह किस तरह का सर्वे है, जहां ना तो खाता सही है, ना खेसरा, ना जमाबंदी और न खतियान मिल रहा है. सबसे बेहतर यही होगा कि जिस कर्मचारी को गांव में भेजा जाये उसके पास पूरे गांव, पंचायत का रिकॉर्ड हो. आम लोगों से कोई रिकॉर्ड नहीं मांगा जाये, जहां शंका हो, वैसे लोगों से रिकॉर्ड की मांग की जाये, ताकि आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. धरना में पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र पटेल, पूर्व पंसस अरविंद सिंह, रविरंजन शर्मा, रविन्द्र सिंह, गनौरी सिंह, महेंद्र सिंह, सुरेश कुमार आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है