Patna News: नदी में डूबी बच्ची का शव बरामद नहीं होने पर बवाल, मनेर में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन
मनेर में रविवार को एक बच्ची की मौत नदी में डूबने से हो गयी. सोमवार सुबह तक शव बरामद नहीं होने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध जताया है.
सोमवार को मनेर के दोस्त नगर सोन सोता नदी में डूबी किशोरी अंजली का शव नही मिलने से मृतका के परिजन और स्थानीय लोग नाराज हो गये और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर उतरकर विरोध जताया. इस दौरान लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा.
प्रदर्शन कर रहे लोग सड़क पर आगजनी करते हुए स्थानीय प्रशासन से मांग करते रहे कि अविलंब एसडीआरएफ की टीम बुलाई जाए और शव की तलाश की जाए. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क पर से जाम हटावाया. जिसके बाद यातायात फिर से शुरू हुई.
गौरतलब है कि शनिवार को दोस्त नगर सोन सोता नदी में चारा लाने के दौरान 14 वर्षीय किशोरी डूब गयी. जबकि ग्रामीणों ने डूब रही दूसरी किशोरी को किसी तरह बचा लिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि शेरपुर पश्चिमी पंचायत के दोस्त नगर गांव निवासी हरेंद्र राय की पुत्री अंजली कुमारी और राजेश राय की आरती कुमारी रविवार सुबह गांव के नजदीक कौन सोता नदी को पार कर मवेशियों के लिए चारा लाने जा रही थी. इस दौरान दोनों किशोरियां सोन सोता नदी के गहरे पानी में डूबने लगी.
दोनों किशोरियों को डूबता देख आसपास के ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा कर बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गहरे पानी के अंदर अंजली डूब गयी. वहीं किसी तरह ग्रामीणों ने आरती को डूबने से बचा लिया. किशोरी के शव की तलाश में स्थानीय गोताखोर और ग्रामीण जुटे रहे. अभी तक नदी में डूबी किशोरी अंजली का शव बरामद नहीं किया जा सका.
Published By: Thakur Shaktilochan