Patna News: त्रिपुरा हिंसा को लेकर बिहार में SDPI के बैनर तले निकला जुलूस, 40 लोगों पर FIR दर्ज!

त्रिपुरा में हुए हिंसा के खिलाफ बिहार में प्रदर्शन किया गया. सरकारी आदेश नहीं मिलने के बाद भी जुलूस निकालने के कारण अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 1:01 PM

त्रिपुरा हिंसा को लेकर बिहार में भी प्रदर्शन किये गये. शुक्रवार को पटना के फुलवारी शरीफ में कुछ लोगों के द्वारा एक जुलूस निकाला गया. प्रशासनिक आदेश नहीं मिलने के बाद भी जुलूस निकालने और भड़काऊ भाषण व नारे के आरोप में अब कार्रवाई की गई है. 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

शुक्रवार को फुलवारी शरीफ में एसडीपीआई संगठन द्वारा जुलूस का आयोजन किया गया. यह जुलूस त्रिपुरा में हुई हिंसा के खिलाफ निकाला गया.जिसमें करीब 40 से 50 लोग शामिल हुए थे. बड़ी संख्या में लोग इस जुलूस में शामिल हुए और ईसापुर पुल से थाना गोलंबर तक प्रदर्शन किया.

जानकारी के अनुसार, इस प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी. बताया जा रहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका को देखते हुए इसकी अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन आदेश नहीं होने के बाद भी यह जुलूस निकाला गया था.

त्रिपुरा हिंसा के आक्रोश में जुलूस निकालने वालों पर अब कार्रवाई की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जुलूस में शामिल 40 लोगों के उपर केस दर्ज किया गया है. जिन लोगों के उपर मुकदमे हुए हैं उनमें 5 एसडीपीआई के पदाधिकारी भी बताए जा रहे हैं. सीओ के निर्देश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version