संवाददाता, पटना बीपीएससी टीआरइ-3 अभ्यर्थियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को मिलर स्कूल मैदान में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले साल नये रोस्टर और पुराने आरक्षण के अनुसार लगभग 87,000 पदों की वैकेंसी आयी थी, जिनमें केवल 66,603 पदों के लिए रिजल्ट जारी किया गया. इसमें भी लगभग 15,000 रिजल्ट ऐसे हैं, जिनमें कई जगहों पर एक ही उम्मीदवार को सफल घोषित किया गया है. इसके अलावा वेरिफिकेशन के दौरान कुछ उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन में अयोग्य साबित हो गये, जिससे कई सीटें खाली होने की आशंका बढ़ती जा रही हैं. अतः मांग है कि बीपीएससी टीआरइ-3 का पूरक रिजल्ट जल्द-से-जल्द जारी करें, जिससे रिक्त पदाें पर जल्द-से-जल्द बहाली हो सके. इस मौके पर मौजूद सभी अभ्यर्थियों ने बताया कि हमने इमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी मांगों को पहुंचाया है व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपनी परेशानियों को बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है