गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, हुआ लाठीचार्ज

थाने के मिथिला कॉलोनी में निजी रास्ते के विवाद को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:51 PM

प्रतिनिधि, दानापुर

थाने के मिथिला कॉलोनी में निजी रास्ते के विवाद को लेकर शुक्रवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के विरोध में गुस्याये लोगों ने शुक्रवार की देर शाम दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को नासरीगंज बिस्कुट फैक्टरी मोड़ के पास आगजनी कर जाम कर प्रदर्शन किया . जाम के कारण करीब ढाई घंटे तक आवागमन बाधित रहा . पुलिस ने जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ कर जाम हटाया. ज्ञात हो कि मिथिला कॉलोनी में निजी रास्ते के विवाद को लेकर पिछले 12 नवंबर और तीन दिन पूर्व हंगामा हुआ था. इसे लेकर एसडीएम कोर्ट से 107 के तहत एक दर्जन लोगों को नोटिस भेजा गया था. इसके बाद कोर्ट से गिरफ्तारी वांरट निर्गत किया गया था. इसी के आलोक में शुक्रवार को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर शुक्रवार को सीओ द्वारा रिपोर्ट आना था. इसी बीच भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मोहल्ले के लोगों की पिटाई की और शंकुलता देवी, उमेश कुमार, नीरज कुमार व नागेंद्र राय व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई से एक नाबालिग लड़की व महिला बेहोश हो गयी. वार्ड पार्षद द्रुगेश साह ने बताया कि बिना नोटिस दिये ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई महिला-पुरूषों को पिटाई की गयी है, जिसके विरोध में मोहल्ले के लोगों ने प्रदर्शन किया है. जाम की सूचना पर सीओ चंदन कुमार और थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया .बता दें कि मिथिला कॉलोनी निवासी विशु कुमार की निजी जमीन पर वर्षों से चहारदीवारी बनी है. कॉलोनी के लोग रास्ते की मांग को लेकर चहारदीवारी हटाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर पूर्व में भी मारपीट व हंगामा हुआ था.

कोर्ट से जारी किया गया था वारंट :

रास्ता को लेकर विवाद था. 107 के तहत लोगों को नोटिस हुआ था. नोटिस के बाद कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था. इसी मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. एसडीओ कोर्ट में मामला चल रहा है.

चंदन कुमार, सीओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version