दिन में तीन बार हाजिरी बनाने का स्वास्थ्य कर्मियों ने किया विरोध
बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी में स्वास्थ्यकर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
मसौढ़ी बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढ़ी में स्वास्थ्यकर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उनका आरोप है कि सरकार की दोहरी नीति को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. स्वास्थकर्मी एफआरएएस नियम का विरोध कर रहे थे. कर्मियों में चंद्रभूषण कुमार, प्रीति कुमारी, जूही कुमारी, अनामिका कुमारी, खुशबू कुमारी, संतोष प्रसाद, निशा कुमारी ने आरोप लगाया कि फील्ड में हमें रहते हुए प्रतिदिन तीन -तीन बार हाजिरी बनानी पड़ रही है. वहीं नियमित कर्मचारियों को हमसे तीन गुणा अधिक वेतन मिल रहा है और काम बराबर लिया जा रहा है. अनुबंध के आधार पर अल्प वेतन पर हमलोग नियमानुसार काम कर रहे हैं. विभाग द्वारा एफआरएएस नियम के तहत हमलोगों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने का आदेश दिया गया है, जो हमलोगों के साथ अन्याय है. उनका कहना है कि नियम अगर लागू करना ही है, तो सभी कर्मचारियों पर सरकार इस नियम को लागू करे. उन्होंने सरकार से एफआरएएस नियम वापस लेने व ओपीसी नियम लागू करने की मांग की है, अन्यथा उनका अनिश्चितकालीन शांतिपूर्ण विरोध जारी रहेगा और जरूरत पड़ने पर तीव्र आंदोलन भी किया जायेगा. मौके पर संघ के प्रखंड मंत्री प्रकाश कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है