1.5 लाख किसानों को बिजली देने का लक्ष्य समय से पहले पूरा : बिजेंद्र

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में इस साल बिहार में नये अध्याय की शुरुआत होगी. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि लखीसराय के कजरा में 185 मेगावाट के साथ 254 मेगावाट आवर की बैटरी भंडारण परियोजना इस साल ही पूरा कर लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:32 AM

संवाददाता, पटना

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में इस साल बिहार में नये अध्याय की शुरुआत होगी. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि लखीसराय के कजरा में 185 मेगावाट के साथ 254 मेगावाट आवर की बैटरी भंडारण परियोजना इस साल ही पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही नवादा जिले के फुलवरिया जलाशय में 10 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर परियोजना तथा पटना जिले के बिक्रम में नहर किनारे दो मेगावाट की परियोजना को भी इस साल ही पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. ऊर्जा मंत्री श्री यादव ने शनिवार को बताया कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 2024-2025 में कुल 1.50 लाख कृषि विद्युत संबंध के लक्ष्य को दिसंबर 2024 में ही पूर्ण कर लिया गया है. मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. कृषि के लिए फीडर सोलरजाइजेशन योजना (पीएम कुसुम) के तहत राज्य के 1121 पावर सब स्टेशनों से जुड़े 3681 कृषि फीडर्स को सोलराइजेशन की प्रक्रिया इस साल ही पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है. कृषि कार्य के लिए निर्धारित बिजली दर में राज्य सरकार द्वारा 92 फीसदी अनुदान दिए जाने के फलस्वरूप अब किसानों को मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली का खर्च पड़ता है.

ऊर्जा मंत्री श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के अंतर्गत 2024-2025 में कुल 15343 करोड़ की अनुदान की राशि स्वीकृत की गयी, जिससे उपभोक्ताओं को काफी सस्ती बिजली मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि जल -जीवन- हरियाली अभियान अंतर्गत राज्य के सरकारी भवनों पर ग्रिड कनेक्टेड रुफटॉप सोलर परियोजना का अधिष्ठापन किया गया जा रहा है. इसके तहत माह दिसंबर 2024 तक कुल 10433 सरकारी भवनों पर 94.34 मेगावाट के तथा कुल 5683 निजी भवनों पर भी अबतक 21 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट का अधिष्ठापन किया जा चुका है. योजना के तहत इस साल लक्ष्य के अनुरूप सरकारी भवनों की छतों तथा निजी भवनों के छतों पर भी ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट अधिष्ठापित कर दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट के अंतर्गत सभी पंचायतों में वर्ष 2024 में 4.60 लाख सोलर स्ट्रीट लगायी जा चुकी हैं तथा इस वर्ष निर्धारित कुल 11.00 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

465 डेडिकेटेड कृषि फीडर बनाये गये

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया गया कि 2024 में रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत कुल 465 डेडिकेटेड कृषि फीडर बनाये गये तथा 35098 सर्किट किलोमीटर वितरण लाइन का रिकंडक्टरिंग किया गया. विद्युत वितरण कंपनियों के आत्मनिर्भर होने से उपभोक्ताओं को 15 पैसे सस्ती बिजली उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि 2024 में अभी तक की राज्य की अधिकतम बिजली आपूर्ति 8005 मेगावाट तक की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version