नेट की प्रोविजनल अंसार-की जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जून सत्र के यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है.
पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जून सत्र के यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. एजेंसी ने 21 से 23 अगस्त के बीच आयोजित परीक्षाओं की आंसर-की जारी की है. इन तिथियों पर आयोजित परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल हुए थे, वे वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट की प्रोविजनल आंसर-की में प्रश्न पत्र और रिकॉर्ड किये गये उत्तर शामिल हैं. अगर छात्रों को प्रोविजनल आंसर-की पर कोई आपत्ति है, तो नौ सितंबर रात 11:50 बजे तक चैलेंज सबमिट कर सकते हैं. चैलेंज फीस प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये निर्धारित है. यूजीसी नेट 2024 21 अगस्त से चार सितंबर तक 83 विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है