कैंपस : नोट्रेडेम एकेडमी में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक हुई आयोजित

नोट्रेडेम एकेडमी के अभिभावक-शिक्षक के नये कार्यकारिणी सदस्य की ओर से मंगलवार को पहली सामान्य बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:08 PM

संवाददाता, पटना

नोट्रेडेम एकेडमी के अभिभावक-शिक्षक के नये कार्यकारिणी सदस्य की ओर से मंगलवार को पहली सामान्य बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और बैठक की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही स्कूल में एलुमनाइ मीट व अन्य कल्चरल प्रोग्राम के बारे में भी जानकारी दी गयी. मौके पर स्कूल की सिस्टर और शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न सुझाव देते हुए विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को भी आयोजित कराने का सुझाव दिया गया. इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर मेरी नेहा, मुख्याध्यापिका सिस्टर मेरी हिमा, निदेशिका सिस्टर मेरी ट्रेसा, शिक्षक प्रतिनिधि लीना सिंह, शेरोन हर्ले, शालिनी राय और जूही वर्मा शामिल हुईं. वहीं पीटीए के सदस्यों ने कहा कि छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करने के साथ ही एसोसिएशन की ओर से विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां भी आयोजित की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version