कैंपस : पीयू : नये सत्र में कुल 3223 विद्यार्थियों ने लिया नामांकन, 1075 सीटें रह गयीं खाली

पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 और वोकेशनल कोर्स सत्र 2024-27 के लिए जारी की गयी मेधा सूची में कुल 3223 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 7:39 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 और वोकेशनल कोर्स सत्र 2024-27 के लिए जारी की गयी मेधा सूची में कुल 3223 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है. चार वर्षीय रेगुलर कोर्स के लिए विश्वविद्यालय की ओर से जारी पहली, दूसरी, तीसरी और स्पॉट राउंड में चयनित कुल 2796 और वोकेशनल कोर्स में 427 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. रेगुलर कोर्स में सबसे अधिक मगध महिला कॉलेज में 719 छात्राओं ने एडमिशन लिया है. वहीं बीएन कॉलेज में 641 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. इसके अलावा पटना कॉलेज में 592 और पटना साइंस कॉलेज में 546 और वाणिज्य महाविद्यालय में 298 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. वहीं वोकेशनल कोर्स में कुल 427 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. इनमें बीएन कॉलेज में सबसे अधिक 122 विद्यार्थी और मगध महिला कॉलेज में 109 छात्राओं ने एडमिशन लिया है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में यूजी में कुल 4531 सीटें निर्धारित है. मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन के बाद रेगुलर कोर्स में कुल 1075 और वोकेशनल कोर्स में 233 सीटें खाली रह गयी हैं.

खाली सीटों पर नामांकन के लिए कॉलेज 13 तक लेंगे ऑफलाइन आवेदन

पटना विश्वविद्यालय की ओर से नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. विश्वविद्यालय की ओर से स्पॉट राउंड में चयनित विद्यार्थियों की भी एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कॉलेजों में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए ऑफलाइन मोड में कॉलेज प्रबंधकों की ओर से आवेदन लिया जायेगा. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों को पत्र लिखा गया है कि 13 जुलाई तक एमडिशन लें. रिक्त सीटों पर वैसे विद्यार्थियों को एडमिशन लेने का मौका मिलेगा, जो ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं. कॉलेज प्रबंधक आवेदन की दो कॉपी लेंगे. एक कॉपी आवेदक के पास और एक कॉपी कॉलेज प्रबंधन के पास रहेगी. नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी कॉलेज के प्राचार्यों को इसकी सूचना विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण को देनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version