कैंपस : पीयू : 107वां स्थापना दिवस समारोह आज, सम्मानित होंगे 39 गोल्ड मेडलिस्ट
पटना विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को 107वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जय प्रकाश नारायण अनुषद भवन में किया जायेगा
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को 107वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जय प्रकाश नारायण अनुषद भवन में किया जायेगा. समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में आइआइएम बोधगया की डायरेक्टर विनिता एस सहाय उपस्थित रहेंगी. समारोह की शुरुआत सुबह 11:30 बजे की जायेगी. समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक आलोक राज भी शामिल रहेंगे. विश्वविद्यालय के भूगर्भशास्त्र विभाग के पूर्ववर्ती विद्यार्थी रहे आलोक राज को विश्वविद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स सत्र 2021-2024 के 39 गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से सीनेट, सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल के सभी डीन, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, शिक्षक और कर्मियों को समारोह में शामिल होने की अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है