कैंपस : पीयू : मेधा सूची में शामिल कुल 3075 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में लिया एडमिशन

पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 और वोकेशनल कोर्स सत्र 2024-27 के लिए जारी की गयी मेधा सूची में कुल 3075 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 8:30 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 और वोकेशनल कोर्स सत्र 2024-27 के लिए जारी की गयी मेधा सूची में कुल 3075 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है. चार वर्षीय रेगुलर कोर्स के लिए विश्वविद्यालय की ओर से जारी पहली, दूसरी और तीसरी मेधा सूची में शामिल कुल 2661 और वोकेशनल कोर्स में 414 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. रेगुलर कोर्स में सबसे अधिक मगध महिला कॉलेज में 663 छात्राओं ने एडमिशन लिया है. वहीं बीएन कॉलेज में 632 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. इसके अलावा पटना कॉलेज में 573 और पटना साइंस कॉलेज में 518 और वाणिज्य महाविद्यालय में 275 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. वहीं वोकेशनल कोर्स में कुल 414 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है. इनमें बीएन कॉलेज में सबसे अधिक 115 विद्यार्थी और मगध महिला कॉलेज में 101 छात्राओं ने एडमिशन लिया है. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में यूजी में कुल 4531 सीटें निर्धारित हैं. मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन के बाद रेगुलर कोर्स में कुल 1210 और वोकेशनल कोर्स में 246 सीटें खाली रह गयी हैं.

आज से स्पॉट राउंड में एडमिशन के लिए शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

पटना विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक रेगुलर कोर्स सत्र 2024-28 और सेल्फ फाइनेंस कोर्स सत्र 2024-27 में स्पॉट राउंड के एडमिशन के लिए 27 से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. स्पॉट राउंड में वैसे विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं, जिनका किसी कारणवश एडमिशन नहीं हो पाया है. स्पॉट राउंड में पहले प्राथमिकता उन विद्यार्थियों को दी जायेगी, जो विश्वविद्यालय की ओर से जारी पहली, दूसरी और तीसरी मेधा सूची में शामिल थे. इसके साथ ही उन विद्यार्थियों को भी मौका मिलेगा, जो कम अंक होने की वजह से मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं हो पाये थे. विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में रिक्त सीटों पर एडमिशन ले सकते हैं. स्पॉट राउंड में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को विषयों और कॉलेजों के च्वाइस भर कर नामांकन के लिए दावा कर सकते हैं. स्पॉट राउंड में चयनित विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट एक जुलाई को जारी की जायेगी. स्पॉट राउंड में चयनित विद्यार्थियों का नामांकन दो, चार और पांच जुलाई को एलॉटेड कॉलेज में सुबह 10 से शाम चार बजे तक होगा. चयनित अभ्यर्थी नामांकन शुल्क जमा कर उसकी प्राप्ति और एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ एलॉटेड कॉलेज में उपस्थित होना अनिवार्य है.

कॉलेजों में विभागवार रिक्त सीटों की संख्या

बीएन कॉलेज

विषय- रिक्त सीटें

इकोनॉमिक्स : 16

इंग्लिश : 21

जियोग्राफी : 9

हिंदी : 11

हिस्ट्री : 14

मैथिली : 6

गणित : 16

फिलॉस्फी : 15

पॉलिटिकल साइंस : 10

साइकोलॉजी : 16

संस्कृत : 16

सोशियोलॉजी : 11

स्टेटिस्टिक्स : 13

उर्दू : 6

बॉटनी : 14

केमिस्ट्री : 13

जियोलॉजी : 5

फिजिक्स : 32

मगध महिला कॉलेज

विषय : रिक्त सीटें

इकोनॉमिक्स : 11

इंग्लिश : 7

हिंदी : 3

हिस्ट्री : 6

होम साइंस : 6

होम साइंस : 6

मैथिली : 9

गणित : 3

म्यूजिक : 5

पर्शियन : 9

फिलॉस्फी : 8

पॉलिटिकल साइंस : 6

साइकोलॉजी : 12

संस्कृत : 5

सोशियोलॉजी : 11

उर्दू :5

कॉमर्स सेल्फ फाइनेंस : 124

बॉटनी :11

केमिस्ट्री: 12

जूलॉजी : 5

केमिस्ट्री : 6

गणित : 12

फिजिक्स : 8

स्टेटिस्टिक्स : 9

पटना कॉलेज

विषय- रिक्त सीटें

एआइएच एंड आर्क : 4अरबिक :7

बंगाली : 6

इकोनॉमिक्स : 24

इंग्लिश : 16

जियोग्राफी : 16

हिंदी : 2

हिस्ट्री : 10

मैथिली : 9

गणित :15

पर्शियन : 11

फिलॉस्फी : 7

पॉलिटिकल साइंस : 11

साइकोलॉजी : 24

संस्कृत : 11

सोशियोलॉजी : 14

स्टेटिस्टिक्स : 9

उर्दू : 9

पटना साइंस कॉलेज

विषय : रिक्त सीटें

बॉटनी : 22केमिस्ट्री : 8

जियोलॉजी : 16

जूलॉजी : 13

केमिस्ट्री:16

गणित : 18

फिजिक्स : 30

स्टेटिस्टिक्स : 19

वाणिज्य महाविद्यालय

विषय : रिक्त सीटें

कॉमर्स रेगुलर : 161

कॉमर्स सेल्फ फाइनेंस : 91

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version