कैंपस : पीयू : पीजी में गोल्ड मेडल पाने में छात्राएं आगे, 43 गोल्ड मेडलिस्ट में 31 छात्राएं
सत्र 2021-23 के साथ ही सत्र 2020-22 के एमएससी जूलॉजी और एमएससी इंवायरमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट कोर्स के गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों की फाइनल सूची जारी कर दी गयी है
30 नवंबर को पटना वीमेंस कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होगा दीक्षांत समारोह
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के सत्र 2021-23 के साथ ही सत्र 2020-22 के एमएससी जूलॉजी और एमएससी इंवायरमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट कोर्स के गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों की फाइनल सूची जारी कर दी गयी है. पीजी के पांरपरिक, व्यावसायिक और सेल्फ फाइनेंस कोर्स के कुल 43 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडलिस्ट की सूची में शामिल किया गया है. पीजी में गोल्ड मेडल पाने में छात्राओं ने बाजी मारी है. फाइनल सूची में कुल 43 में से 31 छात्राएं और 12 छात्र गोल्ड मेडल के लिए चयनित किये गये हैं. विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह 30 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. समारोह में सभी चयनित विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल राज्यपाल प्रदान करेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से सभी गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को 30 नवंबर सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर निर्धारित सीट सुनिश्चित करने की अपील की गयी है.
गोल्ड मेडलिस्ट की सूची में इन विद्यार्थियों को किया गया शामिल
फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज
नाम- विषय
मधु कुमारी- हिंदी
प्रज्ञा- इंग्लिशरुचिका राज- इंग्लिश
मयंक कुमार- संस्कृतभावेश मिश्रा- मैथिली
बबली प्रमाणिक- बंगालीशफीकुल आलम- अरबी
शमशेर अंसारी- उर्दूजया दिप्ती- फिलॉस्फी
सिमरन कुमारी- एमजेएमसीअंचल सिंह- म्यूजिक
फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस
नाम- विषय
अदिति कश्यप- हिस्ट्रीनेहा कुमारी- पॉलिटिकल साइंस
हिना परवीन- होम साइंसशुभम कुमार उपाद्याय- एआइएच एंड आर्क
इशिता आर्या- सोशियोलॉजीजाह्नवी सिंह- इकोनॉमिक्स
प्राची सिंह- साइकोलॉजीसोनी कुमारी- जियोग्राफी
निशा पांडेय- पीएमआइआर एंड आइआरशाश्वती वर्धान- रूरल स्टडी
दिव्या- सोशल वर्कअदिती राज- वीमेंस स्टडी
श्वेता राज- लाइब्रेरी साइंसआनंद प्रकाश- लाइब्रेरी साइंस
फैकल्टी ऑफ साइंस
नाम- विषय
अभय कुमार सिंह- फिजिक्सअंशु रानी- केमिस्ट्री
कृष्णा कुमार- जूलॉजीशगफ आफरीन- जूलॉजी
अरविंद कुमार- बॉटनीतेजस्विनी- जियोलॉजी
आशीष राज- मैथेमेटिक्सशैली मखारिया- स्टैटिस्टिक्स
शाक्षी कुमारी- बायोकेमिस्ट्रीराशिका- बायोटेक्नोलॉजी
सिदराह फिरदौस- इंवायरमेंटल साइंसअमृता सिंह- इंवायरमेंटल साइंस
शीतल कुमारी- एमसीएअनवी आर्य- एमसीए
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स
नाम- विषय
प्रकाश शर्मा- एम कॉमनिधि कुमारी- एमबीए
फैकल्टी ऑफ लॉ
नाम- विषय
विनीत कुमार- एलएलएमफैकल्टी ऑफ एजुकेशन
नाम- विषय
काजोल कुमारी- एमएड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है