कैंपस : पीयू : पीजी में एडमिशन के लिए आये चार हजार आवेदन
पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के विभिन्न संकाय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के विभिन्न संकाय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. विश्वविद्यालय के विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व मानविकी संकाय के सभी विषयों में रेगुलर प्रोग्राम और वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए 3901 आवेदन आये हैं. विश्वविद्यालय में पीजी के विभिन्न कोर्सों में 1803 स्वीकृत सीटें हैं. वैसे विद्यार्थी जो पटना विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकन लेना चाहते हैं, वे 20 जून से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गयी है. नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट pup.ac.in पर जा कर दिये गये लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक आवेदन के लिए शुल्क मात्र 1100 रुपये रखा गया है. आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय ही आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.इन कोर्सों में हैं इतनी सीटें
कोर्स- सीट
एलएलएम – 20एनसिएंट इंडियन हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी- 80
अरेबिक- 18बंगाली- 20
इकोनोमिक्स- 140इंग्लिश- 70
ज्योग्राफी- 84हिंदी- 80
हिस्ट्री- 120होम साइंस- 60
मैथिली- 30पर्शियन- 18
फिलॉस्फी- 80पॉलिटिकल साइंस- 82
साइकोलॉजी- 84संस्कृत- 40
सोशियोलॉजी- 100उर्दू- 40
एमकॉम- 200एमएड- 50
बॉटनी- 32केमिस्ट्री- 64
जियोलॉजी- 35मैथेमेटिक्स- 60
फिजिक्स- 50स्टेटिस्टिक- 36
जूलॉजी- 40पीएमआइआर- 50
पीजी डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन- 20डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है