Patna University : आज सम्मानित होंगे पीजी के 43 गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी

दीक्षांत समारोह पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में सुबह 10:30 बजे शुरू किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 6:01 PM
an image

-पटना वीमेंस कॉलेज ऑडिटोरियम में आज आयोजित होगा दीक्षांत समारोह

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी के सत्र 2021-23 के साथ ही सत्र 2020-22 के एमएससी जूलॉजी और एमएससी इंवायरमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट कोर्स के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को किया जायेगा. दीक्षांत समारोह पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम में सुबह 10:30 बजे शुरू किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में कुल 43 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जायेगा. इनमें 31 छात्राएं और 12 छात्रों को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. इसके साथ ही समारोह में भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष चमू कृष्ण शास्त्री भी विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से सभी गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को 30 नवंबर सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाना है.

दीक्षांत समारोह में छात्राएं लेमन येलो और छात्र व्हाइट ड्रेस कोड का करेंगे पालन

विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिये ड्रेस कोड भी जारी कर दिया गया है. समारोह में छात्राओं के लिये ड्रेस कोड व्हाइट सलवार और लेमन येलो रंग का कुर्ता या साड़ी रखा गया है. इसके साथ ही मालवीय पगड़ी और अंग वस्त्र को शामिल किया गया. वहीं छात्रों का ड्रेस कोड व्हाइट कुर्ता-पैजामा और व्हाइट धोती-कुर्ता के साथ मालवीय पगड़ी और अंगवस्त्र रखा गया है. विश्वविद्यालय की ओर से दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को दिशा निर्देश भी दिया गया है. विद्यार्थियों को ऑडिटोरियम में मोबाइल फोन, कैमरा, पॉलीथिन बैग, हैंड बैग और खाने की चीजें लाने पर रोक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version