पीयू : हॉस्टल जीर्णोद्धार का 60 प्रतिशत कार्य हुआ पूरा

पटना विश्वविद्यालय की ओर से सभी ब्वॉयज हॉस्टल में रिनोवेशन कार्य जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 12:49 AM

संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से सभी ब्वॉयज हॉस्टल में रिनोवेशन कार्य जारी है. हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों की सुुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मरम्मत कार्य 60 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. छात्रावास में बिजली की वायरिंग, छत की मरम्मत और पानी के लिए पाइप फिटिंग का कार्य 60 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से अलग-अलग हॉस्टल में चल रहे मरम्मत कार्य को नवंबर के दूसरे सप्ताह तक पूरा किया जाना है. विवि के विभिन्न हॉस्टल में मरम्मत कार्य बेहतर ढंग से हो, इसके लिए समिति भी बनायी गयी है. समिति में इंजीनियर्स, डीन और प्रॉक्टर को शामिल किया गया है. विश्वविद्यालय के सभी 16 हॉस्टल में मरम्मत कार्य किया जाना है. फिलहाल 12 हॉस्टलों में मरम्मत कार्य जारी है. अगले माह से विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों का परीक्षा दौर भी शुरू हो जायेगा. परीक्षा के मद्देनजर विद्यार्थियों को हॉस्टल खुलने का इंतजार है. हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा के समय हॉस्टल बंद रहने का परीक्षा की तैयारी पर भी असर पड़ रहा है. छात्रसंघ के अध्यक्ष आनंद मोहन ने कहा कि कई ऐसे छात्र हैं जो शहर में प्राइवेट रूम लेकर रहने में सक्षम नहीं है. ऐसे में इन विद्यार्थियों के पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि राजभवन से आदेश मिलने के बाद ही हॉस्टल विद्यार्थियों के लिए खोला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version