संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से यूजी पार्ट थ्री रेगुलर कोर्स के विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इन विद्यार्थियों की परीक्षा 18 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा सेंटर पटना ट्रेनिंग कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा दोपहर 12 से तीन बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं यूजी सेमेस्टर थर्ड (ओल्ड) सेशन 2022-25 के विद्यार्थियों की परीक्षा 24 फरवरी से छह मार्च तक आयोजित की जायेगी. इसके अलावा यूजी सेमेस्टर वन (ओल्ड) सेशन 2022-25 के विद्यार्थियों की परीक्षा 28 फरवरी से सात मार्च तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा सेंटर पटना लॉ कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है