13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू : दो मार्च को होगी एलुमिनाइ मीट, विदेश से भी पहुंचेंगे पूर्ववर्ती छात्र

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह और एलुमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी.

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह और एलुमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में यह घोषणा की गयी कि विवि की एलुमिनाइ मीट का आयोजन दो मार्च को पटना सायंस कॉलेज परिसर में आयोजित होगा. एलुमिनाइ मीट में देश के विभिन्न राज्यों और विदेश से भी पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर किया जायेगा. वेबसाइट पर जारी किये जाने वाले लिंक के माध्यम से दूसरे राज्यों में रहने वाले एलुमिनाइ जुड़ सकेंगे. एलुमिनाइ मीट के अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा. स्मारिका विश्वविद्यालय और पूर्ववर्ती विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर आधारित होगा. एसोसिएशन के महासचिव प्रो अतुल आदित्य पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटियों का गठन भी किया जायेगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्णकालिक व वार्षिक सदस्यता के लिए विशेष अभियान जनवरी और फरवरी माह में चलाया जायेगा. कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जायेगी. एलुमनायी मीट में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के बीच विभिन्न स्पोर्ट्स का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष कर्नल कामेश कुमार, कोषाध्यक्ष जयशंकर बिहारी, संयुक्त सचिव प्रो मनोज कुमार व डॉ ध्रुव कुमार तथा कार्यकारिणी के सदस्य प्रो अनिल कुमार, सुजय सौरभ, सायमा अहमद व अन्य सदस्य मौजूद रहे.

आचार्य किशोर कुणाल, शारदा सिन्हा व अन्य पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को दी गयी श्रद्धांजलि

पटना विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र आचार्य किशोर कुणाल, शारदा सिन्हा, उषा किरण खान, डॉ बिंदेश्वर पाठक आदि पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि उक्त सभी पूर्ववर्ती छात्र विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए हमेशा तत्पर रहे. इस बार के एलुमिनाइ मीट में विश्वविद्यालय के विभूतियों का स्मरण किया जायेगा. राज्य और समाज की बेहतरी में इनके योगदान से नयी पीढ़ी को अवगत कराने के लिए कार्यक्रम भी प्रारंभ किये जायेंगे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें