संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजिकल रिसर्च एंड सर्विसेज की ओर से सोमवार को वार्षिक न्यूज बुलेटिन 2023-24 का विमोचन किया गया. न्यूज बुलेटिन का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह, विभाग के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र दत्त मिश्रा, कुलानुशासक प्रो मनोज कुमार सहित विभाग के शिक्षकों व विश्वविद्यालय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र दत्त मिश्र ने आइपीआरएस विभाग के योगदान व मनोवैज्ञानिक शिक्षण और इसके अभ्यास विषय पर पिछले वर्ष में किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य, उसके प्रति जागरूकता, वर्तमान समय में साइकोलॉजिकल सेवाओं की महत्ता को समझाया. साथ ही सामाजिक विकास में मनोविज्ञान के महत्व को भी समझाया. आइपीआरएस विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि विभाग द्वारा वार्षिक न्यूज बुलेटिन का संपादन सुचारू रूप से आगे भी किया जायेगा. इससे व्यापक स्तर पर शिक्षकों, छात्रों व समाज को इसका लाभ मिलेगा. मौके पर विभाग की असिस्टेंट प्रो डॉ प्रियंका कुमारी, डॉक्टर श्वेता रागिनी सहित कई अन्य शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है