पीयू : प्री-पीएचडी टेस्ट के लिए फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए फरवरी के दूसरे सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए फरवरी के दूसरे सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट पर प्री-पीएचडी टेस्ट के लिए विस्तृत जानकारी अपलोड की जायेगी. स्तातकोत्तर में संबंधित विषय में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के साथ ही एससी, एसटी, इबीसी, ओबीसी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को विशेष छूट दी जायेगी. प्रवेश परीक्षा दो पत्र की होगी. पहला पत्र सभी अभ्यर्थियों के लिए एक ही होगा. वहीं दूसरा पत्र विषयवार विष्यनिष्ठ होगा. विश्वविद्यालय की ओर से करीब 30 विषयों के लिये प्री-पीएचडी टेस्ट आयोजित की जायेगी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है