कैंपस : पीयू : इंडक्शन मीट में शामिल हुए बीएलआइएस और एमएलआइएस के नये विद्यार्थी
पटना विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान की ओर से सेंट्रल लाइब्रेरी में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान की ओर से सेंट्रल लाइब्रेरी में इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीएलआइएस और एमएलआइएस में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पटना सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो डीएन ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने पुस्तकालय और पुस्तकालय विज्ञान के विद्यार्थियों की भूमिका के बारे में बताया. कार्यक्रम में मौजूद पुस्तकालय विज्ञान की वरीय प्राध्यापक डॉ निरुपमा ने अपने छात्र जीवन की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को पुस्तकालय विज्ञान की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी और करियर विकल्प से अवगत कराया. कार्यक्रम में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालय के निदेशक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने पुस्तकालय विज्ञान के विद्यार्थियों को सभी विषयों के ज्ञान का संरक्षक बताया. मौके पर सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार झा, नीलेश समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है