पीयू : बीएन कॉलेज की ओर से नैक मूल्यांकन के लिए एक्यूएआर किया जमा

बीएन कॉलेज की ओर से अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए नैक मूल्यांकन के लिए शनिवार को एक्यूएआर जमा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 7:35 PM
an image

संवाददाता, पटना

बीएन कॉलेज की ओर से अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए नैक मूल्यांकन के लिए शनिवार को एक्यूएआर जमा किया गया. बीएन कॉलेज के शिक्षकों का नैक टीम ने एक्यूएआर तैयार किया. इस मौके पर नैक को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर कृष्ण कुमार और टीम के अन्य सदस्यों में धनजी कुमार चौधरी, चंदेश्वर यादव, अमृता जायसवाल, प्रवीण कुमार, राघवेंद्र कुमार, धीरज गौतम, दीपक कुमार, कुंदन पटेल, मनीष आनंद, अमित घोष, पूजा अग्रवाल, मनीष, आदि मौजूद रहे. एक्यूआर नैक वेबसाइट पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा समर्पित किया गया. मालूम हो कि बीएन कॉलेज का फर्स्ट और सेकंड साइकिल में नैक मूल्यांकन हो चुका है. कॉलेज अब तीसरी साइकिल में नैक की तैयारी में जुटा है. बीएन कॉलेज के सेकंड साइकिल के नैक मूल्यांकन की वैधता 2026 तक है. प्राचार्य डॉ राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि उम्मीद की जाती है कि बीएन कॉलेज का तीसरे साइकिल का मूल्यांकन 2026 में होगा. पूर्व में कॉलेज की ओर से अकादमिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 का एक्यूएआर समर्पित किया जा चुका है. प्राचार्य ने नैक टीम को इसके लिए बधाई दी और कहा कि पूरी टीम ने काफी मेहनत कर शैक्षणिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस कार्य में भी योगदान दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version