पीयू : यूजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स के विद्यार्थियों का बदला परीक्षा सेंटर
पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा समय में बदलाव की घोषणा की गयी है.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को पीजी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा समय में बदलाव की घोषणा की गयी थी. 9 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा अब दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की गयी थी. शनिवार को विश्वविद्यालय की ओर से नोटिस जारी कर यूजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स के सेमेस्टर थर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर बीएन कॉलेज से बदल कर लॉ कॉलेज को बनाने की घोषणा की. वहीं एलएलबी सेमेस्टर थर्ड और यूजी वोकेशनल कोर्स के सेमेस्टर पांच की परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है. परीक्षा केंद्र पटना कॉलेज, पटना सायंस कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक परीक्षा आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है