-समारोह में शामिल होने के लिए 19 तक आवेदन -एक फरवरी 2023 से 31 जनवरी 2024 के पास आउट स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी ने दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी है. दीक्षांत समारोह अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा. राज्य के यूनिवर्सिटियों में 31 अक्तूबर से लेकर नौ नवंबर तक दीपावली, चित्रगुप्त पूजा व छठ पूजा की छुट्टी है. अगर अक्तूबर के अंत में दीक्षांत समारोह नहीं हुआ, तो 10 नवंबर के बाद ही दीक्षांत समारोह होगा. दीक्षांत समारोह की तिथि अभी तय नहीं हुई है. राजभवन के दिशा-निर्देश के बाद दीक्षांत समारोह की तिथि तय होगी. समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आवेदन पीयू की वेबसाइट पर जाकर 19 अक्तूबर तक कर सकते हैं. पीयू ने एक फरवरी 2023 से लेकर 31 जनवरी 2024 तक सफल पीजी व पीएचडी स्टूडेंट्स से आवेदन करने को कहा है. स्टूडेंट्स को डिग्री के लिए सात सौ रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है. वहीं, दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले छात्रों को परिधान के लिए अलग से 1200 रुपये जमा करना होगा. इसमें लगभग 200 रुपये की राशि परिधान लौटाने पर वापस कर दी जाती है. इस एक वर्ष की अवधि में जिन्हें स्नातकोत्तर एमए, एमएससी और एमकॉम सहित दो वर्षीय कोर्स में डिग्री मिली है, वे आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो श्यामल किशोर ने बताया कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में दीक्षांत समारोह संभावित है. अभी राजभवन से समय नहीं मिला है. राजभवन से जल्द ही दीक्षांत समारोह की तिथि मिल जायेगी. दीक्षांत भाषण के लिए अलग से शिक्षाविद को बुलाने की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है