कैंपस : पीयू : डॉ विभाष रंजन को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान
पटना विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डॉ विभाष रंजन को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने व विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया
फोटो है….
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के शिक्षक डॉ विभाष रंजन को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने व विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. डॉ विभाष को यह सम्मान पत्र विधायक व पब्लिक अकाउंट कमेटी के सभापति भाई वीरेंद्र ने एसकेएनएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया. डॉ विभाष का चयन बीपीएससी के माध्यम से पटना विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए किया गया था. वह पटना कॉलेज से स्नातक व अंग्रेजी विभाग, पीयू से पीजी एवं पीएचडी किये हैं. वह पटना लॉ कॉलेज के भी छात्र रहे हैं. वे अंग्रेजी के साथ लोक प्रशासन में भी नेट पास हैं. डॉ विभाष वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सबसे युवा महासचिव निर्वाचित होकर कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही वे पटना कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन के भी महासचिव हैं. इस अवसर पर डॉ विभाष ने कहा कि शिक्षा का अंतिम लक्ष्य सत्य को जानना, सत्य के साथ खड़े होना तथा समाज के लिए हितकारी कार्य करना है. इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी, डीआइजी नीतीश शेखर एसकेएनएस के महासचिव राजकुमार, अध्यक्ष रंजय यादव व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है