कैंपस : पीयू : लैब के उपकरण खरीदने के लिए मांगा गया एस्टिमेट
पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों से साइंस लैब के लिए उपकरण और केमिकल की खरीदारी के लिये रिक्वायरमेंट लिस्ट मांगी गयी है
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों से साइंस लैब के लिए उपकरण और केमिकल की खरीदारी के लिये रिक्वायरमेंट लिस्ट मांगी गयी है. विश्वविद्यालय के प्रोजेक्ट के तहत लैब एपरेटस और उपकरण के साथ ही कंप्यूटर सिस्टम के लिए कोटेशन मांगा गया है. फाइनल कोटेशन प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही जेम पोर्टल के माध्यम से इसकी खरीदारी की जायेगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलैब के लिए विभिन्न कॉलेजों की ओर से कोटेशन भेज दिया गया है. लैब उपकरण के साथ ही केमिकल और बर्नर की भी खरीदारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है