संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी के बाद ग्रेजुएशन के विभिन्न सेमेस्टर के परीक्षाओं का दौर शुरू हो जायेगा. छुट्टी के बाद स्नातक और पीजी की इंटरनल परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी. इसके बाद मुख्य परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी जायेगी. विश्वविद्यालय में 11 नवंबर से कक्षा संचालित की जायेगी. परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 16 नवंबर कर दी गयी है. इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 नवंबर थी. फिलहाल परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार स्नातक फर्स्ट, थर्ड और फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जायेगी. पटना विश्वविद्यालय में यूजी वोकेशनल कोर्स के फर्स्ट, थर्ड व फिफ्थ सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 17 से 20 नवंबर के बीच विद्यार्थी लेट फाइन के साथ ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने के बाद फॉर्म वेलिडेशन प्राचार्य के सहयोग से 20 नवंबर तक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है