कैंपस : पीयू : अनशन पर बैठे छात्रों की बिगड़ने लगी तबीयत, मेडिकल चेकअप से भी किया इन्कार
पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर विभिन्न छात्र संगठन के छात्र पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हैं
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर विभिन्न छात्र संगठन के छात्र पिछले तीन दिनों से अनशन पर बैठे हैं. ठंड के मौसम में अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत भी बिगड़ने लगी है. बुधवार को छात्र रुपेश कुमार का बीपी काफी डाउन हो गया. इसके अलावा अनशन पर बैठे कई छात्रों का शूगर लेवल भी डाउन हो गया है. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय सचिव शाश्वत शेखर ने बताया कि बुधवार को पीयू डिस्पेंसरी से आयी डॉक्टरों की टीम द्वारा की जा रही स्वास्थ्य जांच का भी विद्यार्थियों ने विरोध किया है. आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं मानेगा, छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
बुधवार को अनशन स्थल पर छात्रों के समर्थन में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, विधायक गोपाल रविदास और विधायक दल के नेता महबूब आलम पहुंचे और छात्रों की मांगों को जायज ठहराया. उन्होंने छात्रों का नैतिक समर्थन करने के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन से भी हस्तक्षेप करने की बात कही. विधायक गोपाल रविदास ने बताया कि विवि प्रशासन छात्र संघ चुनाव आयोजित कराने को लेकर गुरुवार को राज्यपाल के साथ बैठक करेगा. उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने राजभवन से निर्देश मिलने के बाद छात्र संघ चुनाव आयोजित करने की तिथि घोषित करने की बात कही. संयुक्त छात्र मोर्चा की ओर से कहा गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन जब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं करता है और आंदोलन कर रहे छात्रों पर दर्ज किये गये मुकदमे को खारिज करता है, तब तक छात्रों का यह अनशन जारी रहेगा. वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि कैंपस का माहौल बेहतर होने के बाद ही चुनाव की तिथि घोषित की जा सकती है. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रसंघ चुनाव आयोजित कराने से पीछे नहीं हट रहा है. फिलहाल परीक्षा का दौर भी शुरू हो गया है. अनुकूल परिस्थिति में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है