कैंपस : पीयू : 22 नवंबर को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन
कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के विशेषज्ञ बायोसाइंस के क्षेत्र में नवीन और मौजूदा स्थिति से विद्यार्थियों को रूबरू करेंगे.
-बायोसाइंस और हेल्थ केयर के नये ट्रेंड पर 22 नवंबर को आयोजित होगा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस
संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के जूलॉजी विभाग की ओर से आगामी 22 नवंबर को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जायेगा. बायोसाइंस और हेल्थ केयर के नये ट्रेंड पर आयोजित सेमिनार में इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन पटना चैप्टर और बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी की भी सहभागिता रहेगी. कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के विशेषज्ञ बायोसाइंस के क्षेत्र में नवीन और मौजूदा स्थिति से विद्यार्थियों को रूबरू करेंगे. सम्मेलन में जीनोमिक्स, नैनोमेडिसिन, बायोप्रोसेस और बायोमेटेरियल्स के क्षेत्र में हुए नये शोध पर विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे. इसके साथ ही जैव विज्ञान में नये रचनात्मक कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही इस क्षेत्र में करियर के नये विकल्पों से भी अवगत कराया जायेगा. सम्मेलन में जैविक क्षेत्रों के सभी पहलुओं पर अपने शोध निष्कर्षों को साझा करने और प्रकाशित करने का भी मौका मिलेगा. सम्मेलन में टेक्सास यूनिवर्सिटी के प्रो शिशिर शिसोदिया, सीयूएसबी गया के प्रो रिजवान हक, हैदराबाद यूनिवर्सिटी के प्रो नूर उद्दीन खान, जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रो तारित रॉय चौधरी, मेलबर्न डेंटल स्कूल यूनिवर्सिटी के डॉ अंकुर सिंह, लॉ एंजेलिस हेल्थ केयर सिस्टम के डॉ सुनील कुमार, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रो मो सिराज उद्दीन, प्रो मनीश कुमार, सीयूएसबी गया के प्रो राम कुमार, आइजीआइएमएस पटना के डॉ अभय कुमार, आइआइटी पटना के डॉ सुब्रता हैत मुख्य विशिष्ट वक्ता के रूप में विद्यार्थियों व शिक्षकों को संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है