कैंपस : पीयू : जाबीर अंसारी ने इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
नेपाल में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पटना विश्वविद्यालय के छात्र जाबीर अंसारी ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है.
संवाददाता, पटना
नेपाल में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पटना विश्वविद्यालय के छात्र जाबीर अंसारी ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है.इस प्रतियोगिता में सात देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान और नेपाल के खिलाड़ी शामिल हुए. जाबीर ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपने कोच राहुल कुमार के साथ प्रतिदिन छह से आठ घंटे तक प्रैक्टिस की थी. जाबीर के कोच राहुल ने बताया कि पूरी उम्मीद है कि पिछले साल जिस तरह ऑल यूनिवर्सिटी में 188 यूनिवर्सिटी को पछाड़ कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था. उसी तरह इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी सभी देशों को पछाड़ कर स्वर्ण पदक जीत कर यूनिवर्सिटी, राज्य व देश का मान बढ़ाया है. जाबीर इससे पहले श्रीलंका, थाईलैंड, चीन, तुर्की व इजिप्ट में जा कर देश का प्रतिनिधित्व कर देश के लिए पदक जीत चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है