संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए विभिन्न लैब उपकरण खरीदे जायेंगे. लैब उपकरण की खरीदारी के लिए पर्चेज ऑर्डर जारी कर दिया गया है. लैब उपकरण के साथ ही विभिन्न केमिकल की भी खरीदारी की जायेगी. विभिन्न एसेसमेंट में फिजियोलॉजिकल, बायोकेमिकल और मेटाबोलिक पहलुओं की सटीक जानकारी के लिए केमिकल की खरीदारी की जायेगी. विभाग की ओर से विभिन्न क्लेवेंजर एपेरेटस, इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस, हॉट प्लेट और कंप्यूटर सिस्टम की डिमांड की गयी है. डिमांड किये गये सभी उपकरणों की खरीदारी 11 नवंबर तक पूरी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है