संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी सत्र 2024-27 के सेमेस्टर वन की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एलएलबी सेमेस्टर वन की परीक्षा 21 से 29 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. 21 जनवरी को लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट, 23 को कंस्टिट्यूशनल लॉ-वन, 27 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता 2023 और 29 जनवरी को ह्यूमन राइट्स लॉ एंड प्रैक्टिस और राइट टू इंफॉर्मेशन पेपर की परीक्षा आयोजित की जायेगी. एलएलबी सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर पटना कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है