पीयू : मनोविज्ञान के उभरते क्षेत्र और महत्व से कराया अवगत
पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से शनिवार को मनोविज्ञान के उभरते क्षेत्र विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से शनिवार को मनोविज्ञान के उभरते क्षेत्र विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में वाराणसी के महाराजा बलवंत सिंह कॉलेज के प्रो शैलेंद्र कुमार सिंह और रांची विश्वविद्यालय के प्रो मीरा जायसवाल शामिल रहे. इस अवसर पर प्रो शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मनोविज्ञान में आप रिसर्च एजेंसियों, पब्लिक और प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन या विश्वविद्यालय से जुड़ कर अपनी अलग पहचान स्थापित कर सकते हैं. इसके साथ ही सरकारी नीति विकास या उद्योग के क्षेत्र में भी बेहतर करियर विकल्प हैं. वहीं प्रो मीरा जायसवाल ने कहा कि इस विषय के साथ पढ़ाई कर चैरिटी या अन्य गैर लाभकारी संगठन से जुड़ कर भी बेहतर कर सकते हैं. मौके पर पटना विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो इफ्तेखार हुसैन व मनोवैज्ञानिक शोध एवं सेवा संस्थान के निदेशक डॉ एसडी मिश्रा रहे, जिन्होंने मनोविज्ञान के उभरते क्षेत्र को रेखांकित करते हुए भविष्य में मनोवैज्ञानिकों की बढ़ती आवश्यकता व उन पर पड़ने वाले दबाव पर चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शिव सागर प्रसाद ने किया, जबकि संचालन डॉ श्रुति नारायण ने किया. इस अवसर पर विभागीय शिक्षक डॉ रानी रंजन साह, डॉ संतोष कुमार, डॉ संजीव कुमार गुप्ता के साथ ही शोधार्थी व स्नातकोत्तर के विद्यार्थी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है