14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू : स्टडी सर्किल में अध्यात्म के महत्व से विद्यार्थियों को कराया अवगत

पटना विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से शुक्रवार को स्टडी सर्किल का आयोजन किया गया.

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से शुक्रवार को स्टडी सर्किल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आध्यात्मिकता के महत्व विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष सह मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो राजेश कुमार सिंह ने की. मुख्य वक्ता के रूप में डॉ निधि श्रीवास्तव ने कहा कि आध्यात्मिकता स्वास्थ्य सेवा में तेजी से उभरती अवधारणा है, जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक उपचार के साथ व्यक्ति की आंतरिक शांति, विश्वास और मन बुद्धि सामंजस्य को भी महत्व देती है. यह रोगियों को तनाव और बीमारी से निबटने में मदद करती है. उन्होंने मदद और सेवा के अंतर को स्पष्ट करते हुए बताया कि किस तरह आध्यात्मिकता से कैंसर और कई अन्य प्रकार की मानसिक बीमारियों को ध्यान, प्राणायाम और कीर्तन के माध्यम से दूर किया जा सकता है. वहीं प्रो आरसी सिन्हा (पूर्व अध्यक्ष आइसीपीआर) ने कहा कि अध्यात्म जीवन की गहराइयों में झांकने और अपने भीतर शांति, संतुलन और सत्य को खोजने की प्रक्रिया है. कार्यक्रम में आरके झा ( सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी) ने वेदों और गीता के माध्यम से अध्यात्म की प्रासंगिकता को स्पष्ट किया. कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजेता सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रो तरुण कुमार, उमेश श्रीवास्तव, प्रो किरण कुमारी, डॉ सुषमा कुमारी, डॉ रंजना यादव, डॉ संजय सागर, डॉ राम प्रवेश पासवान के साथ ही अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें