संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए राजभवन के पास प्रपोजल भेजा जा चुका है. विश्वविद्यालय के नये कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने बताया कि पटना सायंस कॉलेज कैंपस में फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की शुरुआत की जायेगी. फॉरेंसिक लैब के निर्माण के लिए अगले सप्ताह बिहार पुलिस के एडीजे के साथ बैठक होगी. फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट में कुल 30 सीटें होंगी. विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तैयार किये गये प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है. शिक्षा विभाग और राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद विभाग में पढ़ाई शुरू की जायेगी. विभाग में विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए लैब भी तैयार किया जायेगा. फॉरेंसिक साइंस की बारीकियों को समझने और प्रैक्टिकल के लिए विशेषज्ञों की टीम द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.विश्वविद्यालय की ओर से नये फॉरेंसिक साइंस लैब डिपार्टमेंट में कुल 30 सीटें होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है