संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) में छात्र संघ चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. सभी कॉलेजों और पीजी विभागों को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पत्र भेज कर नामांकन सूची मांगी है. नामांकन सूची 30 या 31 जनवरी तक उपलब्ध करा देनी होगी. कई कॉलेजों व विभागों ने पीयू प्रशासन को नामांकन सूची पहले ही तैयार कर भेज दिया है. सभी कॉलेजों व संकाय से कुल संख्या आने पर काउंसेलर पदों की संख्या तय की जायेगी. सबसे अधिक काउंसेलर का चुनाव पटना वीमेंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज में होता है. एक हजार की संख्या पर एक प्रतिनिधि तय किया जाना है. वहीं सेंट्रल पैनल पर पांच पदों पर चुनाव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है