पीयू : पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा 17 जनवरी को होगी
पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स की परीक्षा 17 जनवरी को आयोजित की जायेगी
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से पीजी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स की परीक्षा 17 जनवरी को आयोजित की जायेगी. एमए, एमएससी, एमकॉम, एलएलएम और एमएड सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा 17 जनवरी को आयोजित की जायेगी. वहीं पीजी सत्र 2024-26 सेमेस्टर वन की परीक्षा 21 से 31 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. पीजी साइंस संकाय के विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर पटना कॉलेज और आर्ट्स संकाय के परीक्षार्थियों का परीक्षा सेंटर पटना सायंस कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा दोपहर 2 से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके अलावा मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस सेमेस्टर वन की परीक्षा 21 से 1 फरवरी, एमएड सेमेस्टर वन की परीक्षा 21 से 29 जनवरी और पीजी सेल्फ फाइनेंस सेमेस्टर वन की परीक्षा 21 से 31 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. वहीं एमबीए सेमेस्टर 1 की परीक्षा 21 से 5 फरवरी, पीजी डिप्लोमा सेमेस्टर 1 की परीक्षा 21 से 31 जनवरी को आयोजित की जायेगी. इसके अलावा यूजी सत्र 2024-28 के सेमेस्टर वन के विद्यार्थियों की परीक्षा 20 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है