पीयू : आर्ट कॉलेज में शुरू होगी पीजी की पढ़ाई, कोर्स शुरू करने के लिए दिया प्रस्ताव
पटना विश्वविद्यालय के आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज की ओर से शनिवार को 86वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया.
-86वां स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज की ओर से शनिवार को 86वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीजी की पढ़ाई शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने के लिए प्रोपोजल राज्य सरकार को भेजा गया है. राज्य सरकार की ओर से प्रोपोजल स्वीकृत होने के बाद कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू की जायेगी. वहीं विश्वविद्यालय के डीन प्रो अनिल कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हो जाने से कॉलेज के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी. वहीं समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल नगर विकास एवं आवास तथा विधि विभाग मंत्री नितिन नवीन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक होने के नाते भी मैं कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने के लिए सरकार से अनुरोध करुंगा. इसके साथ ही कॉलेज के म्यूजियम में रखी कलाकृतियों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रदर्शित कराने की भी कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी डेवलप कराने की हर संभव कोशिश करूंगा. उन्होंने आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि शहर की सड़कों और दीवारों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी कला सीख रहे हैं, उसमें ऐसी महारत हासिल करें कि देश-दुनिया में आपकी अलग पहचान स्थापित हो सके. समारोह में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह वरिष्ठ कलाकार पद्मश्री श्याम शर्मा ने कहा कि शहर में कलात्मक कृति को विकसित करने में आर्ट कॉलेज के शिक्षक और विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
विद्यार्थियों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का किया अवलोकन
स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की ओर से तैयार की गयी कलाकृति को बारी-बारी से सभी अतिथियों ने देखा और उसकी सराहना की. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ राखी कुमारी ने विद्यार्थियों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी की बारीकियों से अतिथियों को अवगत कराया. मौके पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो मनोज कुमार और एनएसएस प्रमुख सुहेली मेहता भी मौजूद रहीं. स्थापना दिवस समारोह में कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए समां बांध दिया. विद्यार्थियों ने लघु नाटिका द्रौपदी चीरहरण की प्रस्तुति देते हुए नारी अस्मिता के सवाल पर गहरा प्रहार किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शारदा सिन्हा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर विद्यार्थियों की ओर से बॉलीवुड फ्यूजन गीत पर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गयी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है