पीयू- पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 18 दिसंबर से होगी शुरू

पटना विश्विद्यालय की ओर से शनिवार को पीजी सत्र 2023-25 के थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए रिवाइजड परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:38 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना विश्विद्यालय की ओर से शनिवार को पीजी सत्र 2023-25 के थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए रिवाइजड परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पीजी रेगुलर कोर्स के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू की जायेगी. थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा 13 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. पीजी साइंस विषय के विध्यार्थियों का परीक्षा सेंटर पटना कॉलेज और पीजी आर्ट्स विषय के विद्यार्थियों के लिये परीक्षा सेंटर पटना साइंस कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा दोपहर 12 से तीन बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके साथ ही यूजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स सत्र 2024-27 के विद्यार्थियों की परीक्षा 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. वहीं यूजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स सत्र 2023-26 के विद्यार्थियों के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 8 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. यूजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स के विद्यार्थियों की परीक्षा सेंटर वाणिज्य महाविद्यालय और बीएन कॉलेज को बनाया गया है. परीक्षा दोपहर 12 से दोपहर तीन बजे तक आयोजित की जायेगी. इसके अलावा एलएलबी सत्र 2022-25 के सेमेस्टर फिफ्थ के विद्यार्थियों की परीक्षा 20 दिसंबर से 10 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. वहीं एलएलबी सत्र 2023-26 के सेमेस्टर थर्ड के विद्यार्थियों की परीक्षा 19 दिसंबर से 11 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. एलएलबी के विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर पटना ट्रेनिंग कॉलेज और पटना लॉ कॉलेज को बनाया गया है. इसके अलावा बीएफए सेमेस्टर वन और फिफ्थ के विद्यार्थियों की परीक्षा 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. बीएफए के विद्यार्थियों का परीक्षा सेंटर पटना लॉ कॉलेज को बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version